21.1 C
Delhi
रविवार, नवम्बर 3, 2024
Recommended By- BEdigitech

Sunrisers Hyderabad: जानें कैसा रहा है टीम का अब तक का सफर और कौन-कौन इस बार टीम में हैं शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) साल 2013 से आईपीएल का हिस्सा बनी थी। इस टीम ने भले ही देर से IPL में हिस्सा लिया हो, लेकिन सनराइजर्स ने अब तक दो बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है और एक बार वह चैम्पियन बनी। टीम ने पिछले सीजन को छोड़ 2016 से हर सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। इस टीम के कप्तान पहले डेविड वॉर्नर थे। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदरालेबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने टीम का साथ छोड़ दिया। फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन में ही डेविड वॉर्नर को हटी दिया था। जिसके बाद उनकी जगह, विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया। आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स टीम ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक का नाम शामिल था। इसके बाद नीलामी में फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार‌ और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों को चुना है। टीम की प्लेइंग इस बार अच्छी नज़र आ रही है। सनराइजर्स 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना इस सीजन का मुकाबला खेलेगी।

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद केवल 2016 में खिताब जीती है। इसके अलावा 2013 में टीम चौथे स्थान पर थी। 2014 में छठे स्थान पर, 2015 में छठे स्थान पर 2017 में चौथे स्थान पर 2018 में उपविजेता 2019 में चौथे स्थान पर 2020 में तीसरे स्थान पर 2021 में आठवें स्थान पर थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट में केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़) का नाम शामिल हुआ था। बतौर बल्लेबाज टीम ने निकोलस पूरन (10.75 करोड़), प्रियम गर्ग (20 लाख), राहुल त्रिपाठी (8.5 करोड़), एडन मार्करम (2.6 करोड़), आर समर्थ (20 लाख), विष्णु विनोद (50 लाख), ग्लेन फिलिप्स (1.50 करोड़) को चुना था। ऑलराउंडर की बात करें तो, वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़), अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़), मार्को जेन्सन (4.20 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (7.75 करोड़), सीन एबॉट (2.40 करोड़), शशांक सिंह (20 लाख), सौरभ दुबे (20 लाख) टीम का हिस्सा हैं। वहीं, गेंदबाज में टी. नटराजन (4 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (4.2 करोड़), कार्तिक त्यागी (4 करोड़), श्रेयस गोपाल (0.75 करोड़), जे सुचित (20 लाख), फजलहक फारूकी (50 लाख) शामिल हैं। इस टीम में कुल 23 खिलाड़ी है, जिनमें से 15 भारतीय और 8 विदेशी शामिल हैं।

ये भी पढ़े – Mumbai Indians: छठे खिताब के लिए तैयार MI, जानें कैसा रहा है टीम का अब तक का सफर और कौन-कौन से खिलाड़ी हैं टीम का हिस्सा

Advertisement

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles