18.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रुद्रा- द ऐज ऑफ डार्कनेस, वेब सीरीज रिव्‍यू सीजन-1

वेब सीरीज सीजन -1 रुद्रा- द ऐज ऑफ डार्कनेस रिलीज हो चुकी है। जिसके डायरेक्टर “राजेश मापुस्कर” है। इस वेब सीरीज में एक्टर अजय देवगन ने काम किया है। इस सीरीज में कहानी मुंबई पुलिस के स्‍पेशल क्राइम यूनिट की है। यह कहानी डीसीपी रुद्रवीर सिंह की इर्दगिर्द घूमती रहती है जिसका रोल अजय देवगन निभा रहे है। रुद्रा की दिमाग और काम करने का तरीका काफी अलग है। वो किसी भी जुर्म की जड़ तक जाने की लिए कई नियमो और कानूनों को तोड़ देता है। इसी कारणवंश रुद्रा को कई लोग पसंद नहीं करते है। ऐसी परिस्थिति में उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

निरक्षण (रिव्यु )

‘रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस’ का हिंदी में रीमेक है। इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड्स हैं। जो पहले लूट और फिर मर्डर मिस्‍ट्री,पर है। ‘रुद्रा’ इसी दिशा में आगे बढ़ती है। जब किसी दूसरे देश के, दूसरी भाषा के शो अपने हिसाब से बनाया जाता है तो किसी भी थ्र‍िलर कहानी से दर्शकों को बढ़ना थोड़ा कठिन हो जाता है। ‘रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस’ के मेकर्स ने एक नियम जरूर फॉलो किया है कि जितना हो सका इसे सरल, सीधा बनाने की कोशिश की गयी है।

BEGLOBAL

इस बीबीसी की ऑरिजनल सीरीज की कहानी नील क्रॉस के द्वारा लिखी गयी है। इस शो के हीरो “इदरिस अल्‍बा” थे। जबकि यहां हिंदी में रीमेक के वक्‍त इस कहानी का जिम्‍मा ईशान त्र‍िवेदी, अब्‍बास और हुसैन दलाल ने उठाया है। मेकर्स ने असली कहानी को देसी अंदाज में ढालने के लिए बहुत मेहनत की है। आइये अब बिना समय व्यर्थ करते हुए इसके बारे में जानते है।

पहले हम डीसीपी रुद्रवीर सिंह के साथ सफर पर निकल पड़ते हैं। इस कहानी में रुद्रवीर सात महीने से सस्‍पेंड है। किसी वजह से उसका सस्‍पेंशन हटाया जाता है। अब रुद्रा स्‍पेशल क्राइम यूनिट में एक अफसर है। यहाँ पर रुद्रा की कमान दीपाली हांडा (अश्‍व‍िनी कालसेकर) के हाथ होती है। पूरे शो में बतौर दर्शक आपको कई बार यह बताया जाता है कि रुद्रा अपने डिपार्टमेंट का सबसे काबिल अफसर है। देखा जाये तो हर एपिसोड की अलग-अलग कहानी है, लेकिन फिर भी सब कहीं न कहीं जुडी होती है। दरसल यह क्रिमिनल साइकोलॉजी से जुड़े हैं । इस एपिसोड्स के साथ-साथ में रुद्रा की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इस कहानी में रुद्रा की निजी जिंदगी भी एक अहम हिस्‍सा है।

इस कहानी में जहा एक तरफ अपराधी का पीछा हो रहा है और जांच चल रही है। वहीं उसी के साथ-साथ रुद्रा की निजी जिंदगी के तार भी बुने गए हैं। रुद्रा की शादी शैला (ईशा देओल तख्तानी) के साथ हुई है लेकिन इनका विवाहित जीवन खुशहाल नहीं है। अपने सीनियर्स और जूनियर्स के साथ रुद्रा के समीकरण भी बहुत अलग हैं। अक्सर रुद्रा का अपनी नौकरी के प्रति अलग ही पैशन है। वह अपने जुनून के साथ आगे बढ़ता है, लेकिन इसकी कीमत उसे अपनी पर्सनल लाइफ में चुकानी पड़ती है। रुद्रा एक तेज-तर्रार अफसर है। और इसी के साथ-साथ उसे खतरनाक अपराधियों के दिमाग की गहराई तक पहुंचने की एक जिद है। इसी कारण कई बार उसकी जान जोखिम में रहती है।

पहले ही एपिसोड में आलिया चोकसी रुद्रा की जिंदगी में आती है । आलिया एक जबरदस्‍त लड़की है। लेकिन आलिया पर डबल मर्डर केस का आरोप लगा होता है। रुद्रा ने इस केस को सुलझाया लेकिन इस केस में आलिया का हाथ यह साबित करने में असफल रहे। इसके दौरान दोनों के बीच एक दोस्‍ती भी दिखती है।

मेकर्स ने अनन्या बिरला के डार्क विजुअल टोन और थीम सॉन्ग ‘तेरा इनाम’ से इस शो की शुरुआत की है। इस सीरीज के एपिसोड्स थोड़े लंबे हैं, लेकिन हर एपिसोड के अंत में अगले एपिसोड को देखने की चाहत जगाती है।

अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग से एक छाप छोड़ी है। हालांकि, कई मौकों पर ऐसा लगता है की वह अपने लंबे करियर में पहले भी ऐसा कर चुके है। इसी के साथ-साथ शो में बाकी ऐक्‍टर्स ने भी अपने कैरेक्‍टर को बहुत ही अच्छे से निभाया है। प्रत्येक एपिसोड में अद्वितीय अभिनेता होते हैं। राजीव काचरू, केसी शंकर, मिलिंद गुनाजी, हेमंत खेर और ल्यूक केनी उन अभिनेताओं में से हैं, जो जुनूनी, अस्थिर, भ्रष्ट और अस्थिर मनोरोगी का किरदार निभा रहे हैं।

मनप्रीत
मनप्रीत
मेरा नाम मनप्रीत हैं। मैं BA ग्रेजुएट हूँ। लेखन मेरे लिए एक हॉबी के साथ साथ रोज कुछ नया सीखने का तरीका भी है। खाली समय में मुझे नए नए व्यंजन पकाना, म्यूजिक सुनना व डांस करना पसंद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL