19.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Gangubai Kathiawadi: 25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, रिलीज से पहले गंगूबाई के परिवार ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या थी वजह

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट एक अलग ही किरदार में नज़र आने वाली है। उनका पहला लुक जैसे ही रिलीज हुआ तब से ही फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी तारीफें मिल रही है। फिल्म का प्रमोशन भी तेजी से चल रहा है। इन दिनों इस फिल्म के कारण आलिया भट्ट लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस लगातार फिल्म की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। कई बार देखा गया है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए वो अक्सर सफेद साड़ि पहनती हैं। पूरी फिल्म में भी उन्होंने इसी रंग की साड़ी पहनी हुई है। कई तस्वीरों में आलिया भट्ट ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के स्टाइल में हाथ जोड़े नजर आती हैं।

अगर बात फिल्म की करें तो संजय लीला भंसावी के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी की कहानी मंबई की क्वीन कही जाने वाली गंगूबाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म के लीड रोल में आलिया गंगूबाई की भूमिका में हैं तो वहीं अजय देवगन इस फिल्म में रहीम लाला के दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के में एक्टर शांतनु माहेश्वरी भी अपनी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।

बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले इसको लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के खिलाफ दायर की गई 2 याचिकाओं को बुधवार को खारिज कर दिया था। फिल्म शुरू होने से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी के परिवार वालों ने यह दावा किया है कि पैसों के लालच में मेकर्स ने उनके परिवार को बदनाम कर दिया है। परिवार वालों का कहना है कि फिल्म में सोशल वर्कर रह चुकी गंगूबाई काठियावाड़ी को एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखाया गया है। उनके परिवार का कहना है कि इस फिल्म में उनकी मां को गलत तरीके से दिखाया गया है। गंगूबाई की बेटी बबीता ने यह कहा कि जब यह फिल्म बन रही थी तब संजय लीला भंसाली ने उनसे मुलाकात नहीं की।

BEGLOBAL

सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन को फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा। निर्माता ने कहा कि अंतिम मौके पर नाम बदलना संभव नहीं है। जिसके बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज को रोकने के लिए डाली गई याचिका को खारिज कर दिय। अब ये फिल्म तय डेट यानि 25 फरवरी को रिलीज होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL