बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का समर्पित दिन माना जाता है। इसीलिए यह सबसे शुभ दिन भी माना जाता है। इसीलिए अगर आप इस दिन कुछ खास उपाय करते है, तो आपको निश्चित ही शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। तो आइए जानते है कि बुधवार के दिन कौन से उपाय करने से आपके किस्मत के द्वार खुल सकते है।
धन आगमन के लिए उपाय
अगर आप धन की कमी का सामना कर रहे है और अपने घर में धन आगमन के द्वार खोलना चाहते है, तो आपको बुधवार के दिन स्नान के बाद ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा को अच्छे से साफ करने के बाद वहां पर एक लकड़ी की चौकी बिछानी चाहिए।
इसके बाद उस चौकी पर थोड़े से अक्षत (चावल) लेकर श्री गणेश की आकृति बनाएं।इसके बाद बनाई गई गणेश जी की आकृति की विधि-पूर्वक पूजा करें और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करें और फिर उन चावलों को एक कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी के स्थान पर रख दें। इससे आपको शीघ्र ही धन लाभ की प्राप्ती होगी।
दाम्पत्य रिश्ते में सुधार के लिए उपाय
अगर आपके दाम्पत्य रिश्ते में खटास पैदा हो रही हो। तो आपको बुधवार के दिन स्नान करने के बाद देवी मां को सफेद पुष्पों की पुष्पांजलि अर्पित करनी चाहिए और फिर दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए।
जीवनसाथी के साथ रिश्तों को सुधारने के उपाय
अगर आपका रिश्ता अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा ना हो तो आपको बुधवार के दिन कुम्हार के घर से मिट्टी लाकर। उस मिट्टी से गणेश जी की आकृति बनानी चाहिए और फिर गणेश जी की मुर्ति के सुख जाने के बाद उस पर पांच बार कलावा लपेट दें और फिर अपने मंदिर में स्थापित कर दें।
नए बिजनेस को शुरू करने के लिए उपाय
अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको बिजनेस को शुरू करने से पहले आने वाले बुधवार के दिन राहु स्तुति (अर्धकायं महावीर्यं चन्द्रादित्य विमर्दनम्, सिहिंका गर्भ सम्भूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम) का पाठ करना चाहिए।
बिजनेस की परेशानियों को दूर करने के उपाय
अगर आपके बिजनेस में कोई रूकावट आ रही हो तो आपको मंगलवार की रात में सोते समय अपने सिरहाने पर चंदन का टुकड़ा रखना चाहिए और सुबह उठकर उस चन्दन को मन में प्रार्थना करते हुए बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
इंटरव्यू के लिए उपाय
अगर आप कोई इंटरव्यू देने जा रहे हो या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे हो तो इससे पहले आने वाले बुधवार को एक पान का पत्ता लेकर उसे भगवान गणेश को चढ़ाना चाहिए और फिर उस पान के पत्ते पर लौंग, सुपारी का जोड़ा रखकर कपूर से भगवान की आरती करनी चाहिए।