19.1 C
Delhi
रविवार, नवम्बर 24, 2024
Recommended By- BEdigitech

बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा के बाद अपनाएं वास्तु के ये उपाय, जरूर मिलेगी सफलता ?

साल 2022 में बसंत पंचमी और माँ सरस्वती पूजा 05 फरवरी को है और इस दिन माँ सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। अगर आप पढ़ाई में कमजोर हो या फिर पढ़ाई के वक्त मन ना लगता हो।

तो आप इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए वास्तु के कुछ उपाय अपना सकते है। इनको करने से ना सिर्फ आपकी एकाग्रता बढ़ेगी बल्कि परीक्षा में अच्छे अंक और पढ़ाई पूरी होने पर आपके लिए नौकरी के द्वार भी खुल जाएंगे।

तो आइए जानते है बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती जी की पूजा के बाद आप किन वास्तु के उपायों को अपने जीवन में अपना सकते है।

सफलता के लिए वास्तु के उपाय

स्टडी रूम की दीवार पर माता सरस्वती की तस्वीर स्थापित करें

Advertisement

बसंत पंचमी के दिन आप जिस कमरे में पढ़ाई करते हो उसकी दीवार पर आपको माँ सरस्वती की तस्वीर स्थापित करनी चाहिए। ध्यान रहे तस्वीर की दिशा वहीं रखे जहां पढ़ाई के वक्त आपकी नजर जाती हो।

इससे जब भी आप पढ़ाई के वक्त माँ सरस्वती की तस्वीर देखेंगे तो आपकी एकाग्रता के साथ-साथ ज्ञान की भी वृद्धि होगी और आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

पढ़ाई के वक्त मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में रखें

जब भी आप पढ़ने के लिए बैठे तो ध्यान रखें कि आपका मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ ही हो और पीठ दीवार से सटी हो। ऐसा कहा जाता है कि यह स्थिति पढ़ाई के लिए बहुत अच्छी होती है और इससे एकाग्रता बढ़ती है।

स्टडी टेबल दीवार से ना सटी हो

जिस कमरे में आपकी स्टडी टेबल हो वहां आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्टडी टेबल दीवार से ना सटी हो और स्टडी टेबल और दीवार के बीच कुछ स्थान खाली होना चाहिए। इससे हमेशा आपको शिक्षा में सफलता मिलेगी।

नौकरी के लिए उत्तर दिशा वाले स्थान पर बैठकर पढ़े

अगर आप किसी भी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप हमेशा उत्तर दिशा वाले स्थान पर बैठकर ही पढ़ाई करें। ऐसा करने से आपको मनचाही नौकरी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त होगी।

स्टडी रूम की दिशा और कलर क्या होना चाहिए ?

आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका स्टडी रूम पश्चिम और पश्चिमी नैऋत्य दिशा में ही हो और आपके कमरे का कलर या तो हल्का सफेद हो या फिर हल्का क्रीम क्योंकि इससे एकाग्रता बढ़ती है।

कमरे में लगाए विजन बोर्ड

आप बसंत पंचमी के दिन अपने कमरे में विजन बोर्ड लगा सकते है। जिसमें आपके भविष्य के सभी लक्ष्य लिखे हो। ऐसा करने से यह आपको हमेशा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।

स्टेडी टेबल पर किन बातों का रखें ध्यान ?

आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका स्टडी टेबल आयताकार हो, उस पर किताबों का अंबार न लगा हो और हमेशा साफ सुथरा हो। इससे आपका पढ़ाई में ध्यान भी लगेगा और इससे आपको सफलता भी मिलेगी।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles