Advertisement

अगर चाहते है अपना घर, तो लाल किताब के यह उपाय करेंगे आपका सपना पूरा, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ?

0
2430
remedies of Lal Kitab

हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो, जहां वह अपने परिवार के साथ एक अच्छा जीवन बीता सके और इसीलिए घर बनाने के लिए लोग अपनी जिंदगी लगा देते है। जिनमें कुछ लोग तो कामयाब हो जाते है लेकिन कुछ लोग इस सपने से वंचित रह जाते है।

ऐसे में अगर आप भी अपने घर का सपना पूरा करना चाहते है, तो आप लाल किताब के कुछ चमत्कारी उपायों को अपना सकते है। अब अगर आप भी इन उपायों को जानना चाहते है। तो चिंता ना करें। आज की हमारी पोस्ट में हम आपके लिए इन्हीं उपायों की जानकारी लेकर आए है। तो आइए जानते है।

लाल किताब के इन उपायों से पूरा होगा अपने घर का सपना

नीम की लकड़ी से बना घर करें दान

BEGLOBAL

अगर आपका भी अपने घर का सपना है, तो लाल किताब के अनुसार आपको नीम की लकड़ी से बना एक घर किसी गरीब को दान करना चाहिए। आप नीम की लकड़ी के घर को मंदिर में भी रख कर आ सकते है। ऐसा करने से शाघ्र ही आपका मकान खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।

घर के सपने को पूरा करने के लिए यह उपाय भी अचूक

अगर आपके घर लेने में कोई समस्या आ रही हो तो आप लाल रंग के कपड़े में 6 चुटकी कुमकुम, 6 लौंग, नौ बिंदी, 6 कौडियां और नौ मुट्ठी मिट्टी रखकर। उसकी एक पोटली बना लें, इसके बाद उस पोटली को ले जाकर किसी भी नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से घर लेने में आ रही सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

घर के सपने को पूरा करने में मिट्टी की हांडी का यह उपाय बहुत कारगर

अगर आपका भी अपना घर लेने का सपना है, तो आपको एक मिट्टी की हांडी लेकर उसमें दूध, दही, कपूर, मिश्री, घी और शक्कर डाल कर रख लें। इसके बाद तैयार की गई हांडी के सामने बैठकर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र (ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे नम:) का 108 बार जाप करें।

इसके बाद इस हांडी को ले जाकर किसी भी जगह पर गाड़ दें या फिर उसे नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपका जमीन या फिर मकान लेने का सपना पूरा हो सकता है।

मनचाहे घर के लिए करें यह उपाय

लाल किताब के अनुसार अगर मनचाहा मकान या फिर कोई जमीन लेने का सपना हो। तो आप उस स्थान पर जाकर वहां कि थोड़ी सी मिट्टी लाकर कांच की बोतल में रख लें। इसके बाद किसी भी महीने के शुक्लपक्ष में आने वाली अष्टमी के दिन एक हांडी लेकर लाई हुई मिट्टी में गंगाजल और कपूर मिलाकर एक जौ के ढेर पर उसकी स्थापना कर दें।

इसके उपरांत उस हांडी के सामने बैठकर ‘ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे नम:’ मंत्र का जाप करें और अगले दिन जौ को नदी में डाल दें और उस मिट्टी को ले जाकर उस स्थान पर डाल दें। जिस घर या जमीन को लेने का आपका सपना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here