Advertisement

लॉन्च हुआ भारत में Realme 9i, स्नैपड्रेगन 680, 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ शुरुआती कीमत 13,999 रुपये!

0
2344

नई दिल्ली: रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme9i को लॉन्च कर दिया है। Realme9i भारत में ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रेगन 680 के साथ लॉन्च हुआ है। बता दें Realme 9i को 33W की फास्ट चार्जिंग और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme 9i का मुकाबला Redmi Note 10S और Samsung Galaxy M32 से होगा।

Realme 9i की कीमत

Realme 9i की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में 25 जनवरी से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट के अलावा रिटेल स्टोर से होगी। फोन की एक अर्ली सेल 22 जनवरी को फ्लिपकार्ट और Realme.com से होगी।

BEGLOBAL

Realme 9i की स्पेसिफिकेशन

Realme 9i में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Realme 9i में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 6nm प्रोसेस पर बना है। इसमें 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन के रैम को 11 जीबी तक स्टोरेज की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Realme 9i का कैमरा

Realme 9i में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें से प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ फेज ऑटो डिटेक्शन भी मिलेगा। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme 9i की बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 70 मिनट में बैटरी 100 फीसदी चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here