27.1 C
Delhi
रविवार, नवम्बर 24, 2024
Recommended By- BEdigitech

कोरोना की स्थिति पर बोले सीएम केजरीवाल- फिलहाल दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें!

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, दिल्‍ली में शनिवार यानी 8 जनवरी को कोविड-19 के 20 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं, वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और यदि लोग मास्क पहने और नियम का पालन करते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की।

डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में सीएम केजरीवाल ने कहा, ”कोविड-19 मामलों का बढ़ना चिंता की बात है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मास्क पहनना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप मास्क पहनना जारी रखेंगे, तो लॉकडाउन नहीं लगेगा। फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र के साथ मिलकर कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है ताकि आजीविका प्रभावित न हो।

Advertisement

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles