High Hells पहनकर चलने में है दिक्कत, तो ये तरीके अपनाएं

Image Source : www.pexels.com

पहली बार हील्स पहनने पर काफी असहज महसूस होने लगता है। 

Image Source : www.pexels.com

साथ ही पैरों में भी दर्द और थकान लगने लगती है। 

Image Source : www.pexels.com

हालांकि, सही हाई हील्स का चुनाव करने के साथ-साथ कुछ बेसिक प्रैक्टिस की मदद से आप हाई हील्स को पूरे कॉन्फीडेंट के साथ पहन सकती है।

Image Source : www.pexels.com

साइज पर दें ध्यान हाई हील्स खरीदते समय अपने पैरों के साइज पर ध्यान देना न भूले।

Image Source : www.pexels.com

इसके लिए किसी अच्छे ब्रांड की हाई हील्स का ही चुनाव करे।

Image Source : www.pexels.com

अपने साइज के मुताबिक ब्रांडेड हाई हील्स पहनना आपके लिए काफी कंफर्टेबल साबित हो सकता है।

Image Source : www.pexels.com

हाई हील्स पहनने की करें प्रैक्टिस अगर आपको हाई हील्स पहनने की आदत नहीं है, तो पहली बार हील्स पहनना काफी अजीब लग सकता है।

Image Source : www.pexels.com

इससे आपका कॉन्फीडेंस भी कम होने लगता है।

Image Source : www.pexels.com

इसलिए किसी मौके पर हाई हील्स पहनने के पहले इसे घर पर पहनकर प्रैक्टिस कर लें।

Image Source : www.pexels.com

साथ ही हाई हील्स पहनने से पैरों में दर्द होने पर पैरों की सिकाई करें।

Image Source : www.pexels.com

ब्लॉक हील करें ट्राय हाई हील्स पहनने की आदत डालने के लिए सबसे पहले ब्लॉक हील्स पहनना शुरू करें।

Image Source : www.pexels.com

जहां ब्लॉक हील्स काफी आरामदायक होती है, वहीं पहली बार में पेंसिल हील पहनना काफी जोखिम भरा फैसला हो सकता है।

Image Source : www.pexels.com

साथ ही हील्स पहनने के बाद अंगूठे के बजाए एड़ी पर जोर देते हुए चलने का प्रयास करें।

Image Source : www.pexels.com

पम्प्स पहनने से करें शुरूआत हील्स पहनने की शुरूआत आप पम्प्स पहनने से भी कर सकती हैं।

Image Source : www.pexels.com

पम्प्स आजकल जहां काफी ट्रेंड में हैं, वहीं ये लगभग सभी ड्रेसों पर स्टाइलिश भी लगते हैं।

Image Source : www.pexels.com

इसके अलावा हील्स पहनने की शुरूआत 2-3 इंच लम्बी हील से ही करें।

Image Source : www.pexels.com

हील्स की आदत पड़ने पर आप 4-5 इंच लम्बी हील्स को ट्राई कर सकती हैं।

Image Source : www.pexels.com

Arrow

ऐसी और दिलचस्प जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

Image Source : www.gettyimages.in