23.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 23, 2024
Recommended By- BEdigitech

क्या बारिश बन सकती चेन्नई और गुजरात मैच में चुनौती, जानिए मैच से पहले अहमदाबाद के मौसम का हाल ?

आज से IPL शुरू होने जा रहा है और फैंस के बीच पहले मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन जिस प्रकार से पश्चिमी भारत में बिन मौसम बरसात हो रही है उससे फैंस के बीच डर का माहौल भी है, क्योंकि अगर बरसात होती है तो मैच को रद्द किया जा सकता है।

बता दें कि IPL का पहला मैच अहमदाबाद में होना है और बीते गुरूवार को ही यहां पर बारिश हुई थी, जिससे माहौल और भी ज्यादा गर्म है। इस बरसात की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायटंस की टीमों का अभ्यास सत्र भी बाधित हो गया था।

लेकिन मौसम विभाग की अपडेट आने के बाद से फैंस के चेहरे से मायूसी के बादल छट गए हैं, दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि आज अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और आज कोई बारिश के आसार भी नहीं है। इसका मतलब है कि आज का मैच अच्छे से होने वाला है।

Table of Contents

Advertisement

अहमदाबाद में आज का मौसम ?

चेन्नई और गुजरात मैच

ये भी पढ़े क्या आप जानते हैं कि आखिर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली…

मौसम विभाग का कहना है कि आज अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जाएगा। अगर मैच की बात करें तो उस समय तक तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है।

इसके अलावा मैच के दौरान 13 से 18 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है जो कि सामान्य ही है, इसके अलावा आर्द्रता भी 50 से 55% तक बनी रह सकती है। जिससे आज के मैच में किसी भी प्रकार से बाधा उत्तपन्न नहीं हो सकती।

इस स्टेडियम में होगा पहला मैच ?

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी के नाम से अहमदाबाद में एक स्टेडियम का उद्धघाटन किया गया था और अब IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी भी इसी स्टेडियम में होगी। अगर बात करें IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की तो ये आज शाम 6 बजे की जाएगी और 7 बजे मैच का टॉस किया जाएगा।

जिसके बाद 7.30 बजे इस मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी, बता दें कि इस बार गुजरात टायटंस का पहला मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है और फैंस भी इस मैच से कई उम्मीद लगाए बैठे हैं।

ये भी पढ़े ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ही ओवर में 7 छक्के जड़कर रचा…

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles