'KeyWords' क्या होते हैं और उन पर कैसे शोध किया जाता है ?

Image Source : www.wallpaperflare.com

सरल भाषा में बात करें तो Keywords वर्ड्स या फ्रेज़िज़ को कहते है। अर्थात ये कई बार एक वर्ड और कई बार एक से ज़्यादा वर्ड्स भी हो सकते है। जो की ये Describe करते हैं कि आपका Content किस बारे में हैं।

Image Source : www.shutterstock.com

अर्थात आपके वेब पेज पर जो भी सूचना पड़ी है वो किस बारे में है।  उदाहरण के तौर पर अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है। और उस वेबसाइट पर एक पेज है जिसमें आप समझा रहे हैं 'what is digital marketing ?'

Image Source : www.hindustantimes.com

Image Source : www.pexels.com

तो - Digital Marketing, Online Marketing, Internet Marketing.....।  ये सारे Keywords हैं, यानि ये Keywords यह बताएँगे की आपका Content किस बारे में है। क्या आप केवल गूगल के लिए ही Keyword Put करते हैं ? 

तो ऐसा नहीं है, Search Engines बहुत सारे फैक्टर्स को Consider करते है। आपके वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए 'KeyWords' उनमे से एक होता है 'Keyword', अच्छे कीवर्ड लगाने से ही सिर्फ वेबसाइट रैंक नहीं करत। यूजर जो keyword डालता है और उसे वही एक्सएक्ट इनफार्मेशन किसी वेब पेज पर मिलती है, तो वो उस पेज पर ही जायेगा। 

Image Source : www.hindustantimes.com

Moderation का ज्यादा ध्यान रखना है - Excessive Keywords नहीं Use करने है। 

Image Source : www.shutterstock.com

Natural रहे – Randomly कहीं भी Keywords ना Put करें। इन्हें वहाँ लगाएं जहाँ पर कोई Sense बने।  

Image Source : www.pexels.com

Arrow

ऐसी और दिलचस्प जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

Image Source : www.gettyimages.in