दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज - चिनाब ब्रिज

Image Source : unsplash.com

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो गया है।

Image Source : unsplash.com

नदी के तल से इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर यानी 1178 फीट है।

Image Source : unsplash.com

ये एक आर्क ब्रिज है और एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है।

Image Source : unsplash.com

जम्मू-कश्मीर में बने चिनाब ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है और इसकी निर्माण लागत 1400 करोड़ रुपये है।

Image Source : unsplash.com

खास बात है कि यह पुल 260 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेलने में सक्षम होगा. इसके लिए टेस्ट किए जा चुके हैं।

Image Source : unsplash.com

इसकी उम्र 120 साल होगी।

Image Source : unsplash.com

Arrow

ऐसी और दिलचस्प जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

Image Source : www.gettyimages.in