Redmi A2 और A2+ फोन्स लॉन्च, 5000 mAh बैटरी और 3 कैमरे के साथ मिल रहे है

भारत में यदि एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले सभी के मन में Xiaomi कंपनी का नाम सबसे पहले है। 

कपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने काफी एंट्री लेवल स्मार्टफोन को पेश किया है। इनहीं में से कंपनी की A सीरीज भी है 

जिसे भारत में काफी ज्यादा पंसद किया गया है। कंपनी ने अपनी इस A सीरीज में दो न्यू स्मार्टफोन लॉन्च किए है।  

कंपनी ने इस सीरीज में Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 

Xiaomi के लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स में आपको MediaTek Helio G36 प्रोसेसर देखने को मिलता है 

जबकि इससे पहले मौजूदा A सीरीज वाले स्मार्टफोन में Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। 

कंपनी ने अपने इन फोन्स में काफी बड़ी स्क्रीन, 5000mAh बैटरी और 3 GB तक RAM दी है।  

Xiaomi के Redmi A2 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है  

इसमें HD+ रेज्योलूशन आता है। कंपनी का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर पर वर्क करता है।  

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।