17.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

तमिलनाडु: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए लोगों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस और पुलिस वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, जानिए क्या है पूरा मामला

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद शवों को सैन्य अस्पताल से वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर (एमआरसी) भेज दिया गया था।

इस दौरान शहीदों को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य पहुंचे थे।

इसके बाद जब वेलिंगटन से शहीदों को हवाई अड्डे के लिए ले जाया जा रहा था तो काफिले में मौजूद एक एंबुलेंस और एक पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

BEGLOBAL

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस और सुरक्षा वाहनों का काफिला वेलिंगटन से सुलूर हवाई अड्डे की तरफ जा रहा था इसी दौरान अचानक पुलिस वाहन का एक्सल टूट गया और जब वैन चालक ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो वह सड़क किनारे एक दीवार से जाकर टकरा गया।

हालांकि इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई, केवल 7 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं है। जिसके बाद उन्हें मेट्टुपालयम स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया।

इस बीच शवों को ले जा रही एंबुलेंसों में से एक एंबुलेंस भी दुर्घटना की शिकार हो गई लेकिन इसमें भी किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। इसके बाद शवों को दूसरी एंबुलेंस में स्थानांतरित कर सुलूर एयरबेस के लिए भेज दिया गया।

बताते चलें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को सेना का IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें हेलीकॉप्‍टर में सवार CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में केवल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बचे है लेकिन उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। उनका इलाज फिलहाल सैन्य अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL