सिंगल चार्ज में 52 दिनों तक चलने वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च 

क्या आपको भी एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जो आपके बजट के अनुसार हो और इसमें कई ऐसे फीचर्स मिल जाए जो महगें महगें फोन में आते है। 

आपको बता दें स्मार्टफोन बनाने वाली Oukitel कंपनी र्ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो एक बजट फ्रेंडली फोन है। 

कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oukitel WP22 को ग्लोबली लॉन्च किया है। कंपनी का यह एक रग्ड स्मार्टफोन है 

MTK Helio P90 प्रोसेसर देखने को मिलते है। इस फोन में आपको 48MP का मैन कैमरा देखने को मिलता है। 

कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है और इसमें 1080 x 2408 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5 inch की FHD+ IPS डिस्प्ले मिलती है। 

Oukitel WP22 स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio p90 ऑक्टा कोर प्रोसेसर आता है। इसे गेमिंग स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है।  

कंपनी के इस नए फोन में 125dB लाउड स्पीकर देखने को मिलते है। इस तरह के स्पीकर आपको दुनिया कुछ ही सबसे बड़े स्मार्टफोन में देखने को मिलते है। 

Oukitel WP22 स्मार्टफोन में अल्ट्रा लाउडस्पीकर मिलते है जिनमें डीप Bass आता है। 

इस नए फोन में 10,000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है जो 52 दिन तक चलची है।  

Read More