नई दिल्ली : Doogee कंपनी ने अपना नया Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके नए स्मार्टफोन की बहुत से लोगों को काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार था। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसमें आपको 10800mAh की काफी बड़ी बैटरी और 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मलने वाला है। कंपनी के इस नए डॉगी एस100 स्मार्टफोन को बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ एक मजबूत बॉडी में निर्मित किया गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Doogee S100 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।
Doogee S100 के स्पेसिफिकेशन्स
ये भी पढ़े 10 हजार से कम कीमत में Poco C55 हुआ लॉन्च, मिल…
Doogee के इस नए स्मार्टफोन में आपको 6.58 Inch की फ्लूइड डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, इसकी 120Hz रिफ्रेश रेट, 500nits पीक ब्राइटनेस और इसका रेशियो 20:9 आस्पेक्ट दिया गया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में आपको स्क्रैच का खतरा भी नहीं रहता है। यदि हम इसके प्रोसेसर की बात करें, तो कंपनी के इस S100 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 आता है। इसके कैमरा सेटअप में आपको 108 MP मेन कैमरा, 20 MP नाइट विजन कैमरा और 16 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 32 MP का फ्रंट दिया है। इसके अलावा इस फोन में आपको 66W की फास्ट चार्जिंग के साथ 10800mAh की बैटरी आती है जो 4 दिनों तक चलती है।
Doogee S100 के फीचर्स
Doogee S100 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 पर ऑपरेट करने वाला सिस्टम मिलता है। इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल नेनो सिम कार्ड, 4 नेविगेशनल सैटेलाइट सपोर्ट, एनएफसी और टीएफ कार्ड स्लॉट देखने को मिल जाता है। कंपनी का यह फोन पानी, धूल और शॉकप्रूफ है, इसे आप अधिक तापमान और खराब मौसम में भी इस्तेमाल में ले सकते है। कंपनी के इस फोन में 12GB रैम आती है जिसे आप 20GB तक बढ़ा सकते है। इस स्मार्टफोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है। जिसे हम Micro SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते है।
Advertisement
Doogee S100 का प्राइस
कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ काफी अच्छी छुट भी देखने को मिल जाती है। Doogee S100 स्मार्टफोन का प्राइस $250 यानी 20,660 रुपये रखी गई है। यदि आप इस फोन को अलीएक्सप्रेस के माध्यम से खरीदते है तो यहा आपको यह फोन $176.99 यानी 14,626 रुपये में देखने को मिल जाता है।