राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी नसीहत, कहा संभल के रहने की जरूरत ?

इसी के बीच अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नसीहत देने का काम किया है।  

राज ठाकरे ने अपनी नसीहत में कहा कि एकनाथ शिंदे को कुर्सी मिल गई है। 

तो उन्हें काम करना चाहिए ना कि जगह-जगह रैलियां करनी चाहिए। दरअसल, जब से एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र की कमान मिली है 

इसी को देखते हुए राज ठाकरे का कहना है कि अगर एकनाथ शिंदे को मौका मिला है तो उन्हें काम करना चाहिए ना कि जगह-जगह रैलियां करनी चाहिए। 

राज ठाकरे का कहना है कि महाराष्ट्र में कई मुद्दे हैं जिनपर काम किया जा सकता है लेकिन एकनाथ शिंदे उन्हें छोड़कर अब भी रैलियों में ही व्यस्त है। 

इस दौरान राज ठाकरे हिंदी फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर की तारीफ करते हुए भी नजर आए। 

उनका कहना था कि मुझे अच्छा लगा कि जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के होते हुए भी मुंबई के आतंकी हमले पर बात की। 

अपनी रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को सलाह भी दी। उनका कहना था कि आपको लाउडस्पीकर पर एक्शन लेने की जरूरत है।  

उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को लेकर आपसे जरूर मिलूंगा और विस्तार से इस पर चर्चा की जाएगी। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।