जब Kareena Met Food

करीना कपूर खान लज़ीज़ खाने का लुत्फ उठाने के लिए कभी भी नहीं हिचकिचाती। 

Kareena Kapoor Khan खाने की कितनी बड़ी शौक़ीन है ये बात किसी से छुपी नहीं है।    

उन्हें अक्सर अपने Favourite Dishes का लुत्फ़ उठाते देखा जाता है।

वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्वादिष्ट व्यंजनों को खाते हुए अपनी फोटो अपलोड करती रहती है।  

उन्हें बिरयानी खाना बहुत पसंद है। 

मक्खन के साथ परांठे भी उनका पसंदीदा भोजन है। 

Cheat Days पर पिज़्ज़ा बर्गर देख कर तो वे ख़ुशी से झूम उठती है। 

Fries, Coffee, हलवा उनके पसंदीदा नाश्ते में शामिल है। 

Arrow

ऐसी और स्टोरीज़ देखने के लिए , यहां क्लिक करें