नई दिल्ली : अक्सर हम सभी के घर में नींबू तो होता ही है। इसका इस्तेमाल हम रोजमर्रा के कामों करते है। कई तरह ड्रिंक के लिए, खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए और और घर को चमकाने के लिए नींबू का बेहद फायदेंमंद होता है। वहीं हम लग नींबू का रस निचोड़ने के बाद छिलकों को फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते है नींबू के छिलके का इस्तेमाल करके हम कई कामों को आसान बना सकते हैं।
चीटियों भगाएं
घर में चीटियों हो जानें पर आप इनसे छुटकारा पाने के लिए नींबू के छिलकों का उपयोग कर सकते है। जहां चीटियों हो रही है वहां नींबू के छिलके को रख दें। इससे बहुत जल्द चीटियां गायब हो जाती है।
कप के दाग साफ करें
अक्सर कप में कई ऐसे दाग होते है जो छुटने का नाम नहीं लेते है ऐसे में आपको नींबू के छिलकों का उपयोग करना चाहिए। इसके लिए आपको उस कप में पानी भर लेना है और और उसमें नींबू के छिलके डाल दें। इसे 1 घंटे बाद साफ पानी से धोएं।
Advertisement
ये भी पढ़े जानें, घर में गुलाब का पौधा लगाना शुभ होता है या…
बर्तन पॉलिश करें
यदि आप अपने घर के बर्तनों को पॉलिश करना चाहते है तो इसके लिए नींबू के छिलके कारगर साबित हो सकते है। इसके लिए केवल आपको नींबू के छिलके पर थोड़ा नमक लगाकर बर्तनों पर रगड़ना है अब बर्तन को हल्के गुनगुने पानी से धो लेना है।
घर से बदबू दूर करें
नींबू का छिलका आपके घर की बदबू दूर करने के लिए भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है। अगर आपके घर की डस्टबिन या किसी अन्य जगह पर बदबू आती है वहां आपको नींबू के छिलकों को रख देना है। इससे बहुत जल्द बदी गायब हो जाती है।
त्वचा में निखार लाएं
आपको बता दें टेहरे में निखार के लिए नींबू के छिलकों को बेस्ट ब्लीचिंग एजेंट भी माना जाता है। नींबू के छिलकों से आप अपनी कोहनी और एड़ी को भी साफ कर सकते है। ऐसा करने से त्वचा के डेड स्किन सेल्स हट जाते है और आपकी त्वाचा फ्रेश हो जाती है।