चंडीगढ़ ऊना हाईवे पर किसानो ने कंगना रानावत को पंजाब के कीरतपुर में घेर लिया और माफी मांगने को कहा, गौरतलब रहे कंगना आये दिन आंदोलनकारी किसानो के खिलाफ कुछ न कुछ बोलती रहती हैं जिसका खामियाजा आज उन्हें भुगतने को मिला, ऐसे तो कंगना को ऑनलाइन बहुत धमकियाँ मिलती ही रहती हें, कंगना के अनुसार आज भी भटिंडा के एक शख्स ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली।
कंगना ने ये भी कहा की देश विरोधी ताकतों, टुकड़े-टुकड़े गैंग और नक्सलवादियों के खिलाफ में हमेशा बोलती आयी हूँ और आगे भी बोलती रहूंगी, मैं किसीसे नहीं डरती ।
हाल ही में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कंगना पर आरोप लगाया था कि वह हर बार सुर्खियां बटोरने के लिए आंदोलन कारी किसानो को खालिस्तानी आतंकवादी करार देकर इस मुद्दे को एक राजनीतिक मोड़ दे देती हैं, और हम इस बात को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसके तहत अभनेत्री के खिलाफ धारा 295A(जानबूझकर किसी धर्म विशेष की भावनाओं का निरादर करना)
के अंतर्गत मुकदमा दर्ज़ कराया गया।