अगर बात करें इन राज्यों के चुनाव की तो त्रिपुरा में 16 फरवरी और मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी।
अब नतीजे आने में तो शाम हो जाएगी इसलिए हम नतीजों से पहले आपके लिए एग्जिट पोल (Exit Poll) की जानकारी लेकर आए हैं।
ये एग्जिट पोल इंडिया टुडे और टाइम्स नाउ के द्वारा साझा किए गए हैं। तो आइए इन्हें जान लेते हैं।
तो आइए सबसे पहले त्रिपुरा की बात कर लेते हैं तो त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं और पूर्ण बहुमत के लिए यहां किसी भी सरकार को 31 सीटें जीतनी जरूरी हैं,
अगर नजर डाली जाए इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल पर तो त्रिपुरा में बीजेपी के खाते में 36 से 45 सीटें आ सकती है।
इसके अलावा टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9 से 16 सीटें और लेफ्ट+कांग्रेस को 6 से 11 सीटें मिल सकती हैं।
अगर अन्य की बात करें तो इस एग्जिट पोल में उन्हें कोई भी सीटें मिलती हुई नजर नहीं आ रही।