नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन यूजर हैं। मोबाइल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है लेकिन यदि किसी कारणवश मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो बड़ी तकलीफ होती है और इसे खोजना एक बड़ा काम हो जाता है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) की मदद से आपका खोया हुआ फोन वापस भी मिल सकता है।
IMEI नंबर के जरिए मोबाइल को ढूंढ़ने का सबसे आसान रास्ता एक मोबाइल एप है। इस मोबाइल एप में आप अपने फोन के IMEI नंबर को डालकर उसे ट्रैक कर सकते हैं। खास बात यह है कि यदि आपके फोन में सिम कार्ड, इंटरनेट ऐक्सेस और जीपीएस लोकेशन भी नहीं होगा तब भी आप इस ट्रिक से अपने फोन को खोज सकते हैं।
IMEI नंबर आपको फोन के बॉक्स पर मिल जाएगा। यह आपको बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिलेगा। IMEI नंबर 15 अंकों का होता है जो एक बार कोड के ऊपर लिखा होता है।
IMEI नंबर मिल जाने के बाद किसी अन्य फोन में गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में IMEI फोन ट्रैकर एप को इंस्टॉल करना होगा। एप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको IMEI डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके फोन की लोकेशन आपको एक मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
Advertisement
फोन चोरी या गुम होने के बाद आपको पुलिस में भी IMEI नंबर के साथ शिकायत कर देनी चाहिए, क्योंकि पुलिस भी IMEI नंबर से ही फोन को ट्रैक करती है। एक बात का ध्यान रखें कि फोन खरीदने के बाद IMEI नंबर लिखकर किसी सुरक्षित जगह पर रख लें।