ये है मोतियाबिंद के शुरूआती लक्षण, जानें इसके होने का अधिक कारण

तेजी से बदलती जीवनशैली में अपने शरीर का ख्याल रखने का आजकल किसी के पास वक्त ही नहीं है।  

भागदौड़ भरी जिंदगी में बॉडी को बिलकुल भी समय ना देनें की वजह से लोगों में कई तरह की बिमारीयां जन्म लेने लगी है।  

अधिकतर लोगों के साथ आखों की समस्याएं खड़ी होने लगी है। आपको बता दें 

जब हमारा रेटीना फोकस नहीं कर पाता तो इससे मोतियाबिंद होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। 

अक्सर हम लोग इस बीमारी के शुरूआती लक्षण पहचान नहीं पाते और इसकी चपेट में आ जाते है।  

– मोतियाबिंद की समस्या शुरू होने पर पहले धुंधला दिखाई देने लगता है, या फिर कुछ भी साफ साफ दिखाई नहीं देता।

– आखों पर अधिक चौंध पड़ना जैसे दिन के उजाले में, धूप में अधिक चौंधा लगना मोतियाबिंद के लक्षण हो सकते है।

Read More