नई दिल्ली: राजधानी को इस वक्त दोतरफा मार झेलनी पड़ रही है। एक ओर जहां प्रदूषण से दिल्ली का हाल बेहाल है तो दूसरी ओर कोरोना का संक्रमण भी एक बार फिर बढ़ने लगा है। दिल्ली में संक्रमण से अबतक कुल 25,093 मरीजों की मौत हुई है। अक्टूबर में संक्रमण से चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई। संक्रमण के नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 14,40,388 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.10 फीसद दर्ज की गई। इस दौरान कोरोना संक्रमण से मौत का कोई मामला नहीं आया। एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 62 मामले आए थे जो आठ अगस्त के बाद सर्वाधिक थे और करीब तीन हफ्तों बाद दो मरीजोंं की मौत हुई।
आपको बता दें, आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण से अबतक कुल 25,093 मरीजों की मौत हुई है। अक्टूबर में संक्रमण से चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई। संक्रमण के नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 14,40,388 हो गई है। अब तक 14.14 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। शुक्रवार को संक्रमण दर 0.12 फीसद थी जो शनिवार को घटकर 0.10 फीसद हो गई।
स्वास्थ्य खबरों के मुताबिक एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 58,483 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 45,772 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से और 12,711 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन तरीके से की गई।
Advertisement