18.1 C
Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024

बिग बॉस का पूरा हुआ सफर, MC Stan बने Bigg Boss 16 Winner?

Bigg Boss 16 Winner: जिस जोश के साथ बिग बॉस शुरू हुआ था अब उसका फाइनल रिजल्ट भी सबके सामने आ गया है। बिग बॉस के अंतिम समय में सभी लोगों का मानना था कि इस साल Bigg Boss 16 Winner का खिताब प्रियंका चाहर चौधरी लेकर जाएंगी।

लेकिन नतीजों ने सभी को हिला कर रख दिया क्योंकि इस साल का रिजल्ट एकदम उलट आया है। दरअसल, आखिरी समय में जहां सभी प्रियंका को विजेता मान रहे थे वहीं प्रियंका टॉप 2 तक भी नहीं पहुंच पाई। टॉप 2 में गए मंडली का हिस्सा रहने वाले शिव ठाकरे और एमसी स्टैन।

इसके बाद मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा था। सभी को लगा हो ना हो इस साल शिव ही विजेता होंगे लेकिन सभी के अंदाजों को चकनाचूर करते हुए एमसी स्टैन विजेता बन गए। अगर बात करें एमसी स्टैन की तो वह शुरूआत से ही मंडली में रहकर खेले और टॉप 2 तक पहुंच गए और विजेता भी बन गए।

BEGLOBAL

आखिर क्या है एमसी स्टैन (MC Stan) का पूरा नाम ?

Bigg boss 16 winner MC Stan

ये भी पढ़े  इस एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है Sheezan Khan का…

अब एमसी स्टैन की जीत के बाद हर कोई एमसी स्टैन के बारे में जानना चाहता है। तो चलिए आपको एमसी स्टैन की निजी जानकारी देते हैं। तो एमसी स्टैन की उम्र महज 23 साल है वह एक Rapper है। अगर बात करें एमसी स्टैन के पूरे नाम की तो उनका असली नाम है अल्ताफ शेख।

एमसी स्टैन को बचपन से ही रैपर बनने का शौक था और उन्होंने महज 12 साल की उम्र मे ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उनका रूझान रैप की तरफ बढ़ने लगा और अपनी रूचि के चलते आज वह भारत के जाने-माने रैपर है।

इसके अलावा एमसी स्टैन म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर भी हैं। वैसे तो एमसी स्टैन एक लंबे समय से रैप कर रहे थे लेकिन उनसे असली पहचान मिली अपने ‘वाटा’ गाने से जो कि साल 2018 में रिलीज हुआ था। इसके बाद एमसी स्टैन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

किसने बनाई टॉप 5 (Bigg Boss Top 5) में जगह ?

वैसे तो Bigg Boss 16 एमसी स्टैन जीत चुके है लेकिन अगर बात की जाए Bigg Boss Top 5 कंटेस्टेंट्स कि तो इसमें शामिल थे शालीन भनोट (shaleen bhatt), अर्चना गौतम (archana gautam), प्रियंका चाहर चौधरी (priyanka chaudhary), शिव ठाकरे (shiv thakre) और एमसी स्टैन (mc stan) । इसके बाद एक-एक कर कंटेस्टेंट्स बाहर होने लगे।

सबसे पहले बाहर हुए शालीन भनोट, इसके बाद नंबर आया अर्चना गौतम का और फिर बाहर हुई प्रियंका चाहर चौधरी। बता दें कि इस बार BIGG BOSS 16 Grand Finale शाम 7 बजे से शुरू हुआ था और लगभग साढे 5 घंटे बाद Bigg Boss 16 Winner की घोषणा हुई और रैपर एमसी स्टैन (Mc Stan) winner बन गए।

ये भी पढ़े मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा की Biography, जानिए कैसे गरीबी से…

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL