16.1 C
Delhi
रविवार, नवम्बर 24, 2024
Recommended By- BEdigitech

एक विज्ञापन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल, भाजपा और कांग्रेस ने उठाए सवाल, यूजर्स भी खींच रहे टांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों जरा मुसीबत में घिरे हुए नजर आ रहे है और उनकी मुसीबत की वजह बना है उनका एक विज्ञापन जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स अब उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के विज्ञापन के चलते विपक्षी दलों के नेता भी सक्रिय हो गए है और उन्हें लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।


बता दें कि, दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस साल दीपावली के मौके पर दिल्ली में एक उत्सव का आयोजन कर रही है। इस उत्सव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ कैबिनेट के सभी मंत्री और उनके परिवार वाले भी शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस बार दिल्ली के दीपावली उत्सव में राम मंदिर निर्माण की झलक दिखाई जाएगी और इसी के चलते अयोध्या में राम मंदिर का जो रूप होगा उसी के प्रतिकृति दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में तैयार की जा रही है।


इसी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा आज दिल्ली के कई अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया गया था। प्रकाशित किए गए इस विज्ञापन में “दिल्ली की दिवाली- भगवान श्री राम का स्वागत दिल्ली के अंदाज में” लिखा है। लेकिन पूरे विज्ञापन में कहीं पर भी भगवान श्रीराम की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसी को लेकर अब अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, जिन्हें यूजर्स ट्रोल करते हुए जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।


इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को रावण की ही उपाधि दे दी, उन्होंने इस विज्ञापन को साझा करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “विज्ञापन भगवान श्री राम का फ़ोटो केवल रावण का।”

Advertisement


तो वहीं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “ऐसा विज्ञापन जहां भगवान श्री राम का स्वागत तो कर रहे हो, लेकिन भगवान राम की एक भी तस्वीर नहीं है। यही है अरविंद केजरीवाल का स्वागत का दिल्ली सरकार का अन्दाज़ जहां सिर्फ़ और सिर्फ़ केजरीवाल होगे, भगवान भी नहीं।”


इसी क्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी अरविंद केजरीवाल के इस विज्ञापन पर निशाना साधते हुए अपने एक ट्वीट में यह विज्ञापन साझा करते हुए लिखा कि, “जय सियाराम । इस विज्ञापन में प्रभु श्री राम कहाँ है?”

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles