नई दिल्ली: Nokia ब्रांड की तरफ से भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला एंड्रॉयड टैबलेट है। एचएमडी ग्लोबल ने Nokia T20 को भारत में लॉन्च किया है। Nokia T20 में 2K डिस्प्ले दी गई है और 8200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे लेकर 15 घंटों की वेब ब्राउजिंग का दावा किया गया है। Nokia T20 के साथ स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी दिया गया है।
नए टैब को लेकर एचएमडी ग्लोबल ने कहा है कि दो साल फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड का मौका मिलेगा और तीन साल तक हर महीने मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। Nokia T20 का मुकाबला हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Realme Pad से होगा जिसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।
Nokia T20 की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। यह कीमत Wi-Fi वेरियंट और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई मॉडल की कीमत 16,499 रुपये और Nokia T20 के 4G मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है। Nokia T20 की बिक्री नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है।
Nokia T20 की स्पेसिफिकेशन
Nokia T20 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इस टैब में 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। इस टैब में Unisoc T610 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Advertisement
Nokia T20 का कैमरा
नोकिया के इस टैब में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है।
Nokia T20 की बैटरी
इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। टैब के साथ OZO प्लेबैक और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है। इसके साथ डुअल माइक्रोफोन और न्वाइज कैंसिलेशन भी है।