जानें, क्या है टॉन्सिल, इसके बार – बार होने का कारण 

अक्सर हम में से कई लोगों के साथ गले में खराश, बोलने में समस्या 

खाना निगलने में कठिनाई और गर्दन के दोनों तरफ किनारों पर कोमल लिम्फ नोड्स हो जाने को आम समझ बैठते है। 

लेकिन ये कोई आम बात नहीं है जिस व्यक्ति के ये सभी परेशानी होती है उसे टॉन्सिल्स की समस्या हो सकती है।  

आपको बता दें टॉन्सिल्स में आने वाली सूजन को ही टॉन्सिलिटिस कहा जाता है। इसके अधिकांश मामले में एक वायरस का संक्रमण भी होता है 

परंतु  बैक्टीरिया के संक्रमण से भी टॉन्सिलिटिस की समस्या हो सकती है।  

वैसे तो अधिकतर ये टॉन्सिलाइटिस स्ट्रेप्टोकोकल बैक्टीरिया  से ही फैलता है, इससे ही स्ट्रेप थ्रोट की परेशानी बनती है।  

यदि वक्त रहते इसे ठीक नहीं किया जाता तो ये आगे चलकर एक बड़ी परेशानी बन जाती है। वैसे तो टॉन्सिल को हटाने के लिए सर्जरी का भी सहारा लिया जाता है 

चलिए जानें, बार-बार टॉन्सिल होने का कारण, टॉन्सिल कितने दिन में ठीक होता है 

टॉन्सिल को जड़ से खत्म करने का उपाय और टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है। 

टॉन्सिल्स के कितने प्रकार के होते है