Child Care : ऐसे करें सर्दियों में छोटे बच्चे की देखभाल। 

White Frame Corner

शिशु के लिए दादी-नानी के नुस्खों, डॉक्टरी इलाज और उसकी साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। 

White Frame Corner

ठंड के शुरू होते ही शिशु को कपड़ों में ढककर रखना जरूरी है लेकिन उसे कपड़ो में लाद ना दें। 

White Frame Corner

इससे बच्चे को घुटन महसूस, और उसकी स्किन पर रैशेज़ या लालपन हो सकता है।  

White Frame Corner

ज्यादा सर्दी होने पर बच्चों को नहलाने के बजाय गीले टॉवल से स्पॉन्ज कर दें। 

White Frame Corner

ऐसे उसकी साफ-सफाई होगी, ठंड से बचाव होगा और उसकी स्किन की भी बेहतर होगी। 

White Frame Corner

बच्चे की सरसों के तेल से मालिश करें। क्योंकि इसकी तासिर गर्म होती है। 

White Frame Corner

मालिश से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक होता है।  

White Frame Corner

शिशु को खानपान के अलावा दूसरे तरीकों से भी मजबूत बनाया जा सकता है। 

White Frame Corner

उसे अंदरूनी रूप से मजबूत बनाने के लिए रोजाना कम से कम 10 मिनट की धूप दिखाएं।  

White Frame Corner

इससे उसकी हड्डियां मजबूत होंगी। इसके अलावा धूप से बच्चे की इम्युनिटी भी मजबूत होगी। 

White Frame Corner

सुबह और शाम के समय बच्चे का सिर जरूर ढककर रखें।  

और वैब स्टोरीज़ देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।