कोरोना को लेकर दिल्ली से महाराष्ट्र तक इमरजेंसी मीटिंग 

देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 (Omicron BF.7) के सामने आने से दहशत का माहौल है। 

जिसको लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पीएम मोदी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को कोरोना को लेकर एक रिव्यू मीटिंग बुलाई है।  

इस हाई लेवल मीटिंग में पीएम मोदी कोरोना से संबंधित तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

जिसके बाद देश के तमाम हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की गई है। 

पीएम मोदी गुरुवार दोपहर को एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं, जिसमें देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति और संबंधित पहलुओं की समीक्षा की जानी है। 

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी। केंद्र सरकार ने नए वैरिएंट से संक्रमण को लेकर लोगों को सलाह दी है  

कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल दूरी बनाए रखना है। इसके साथ ही मास्क लगाए रखाना है। 

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक की है। इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।