पॉपुलर सिंगर-एक्टर लकी अली को कौन नहीं जानता, लकी अली का जीवन अन्य सिंगर की तरह नहीं रहा उन्होंने अपने जीवन में काफी सिलेक्टेड ही काम किया है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं रही, फिलहाल पिछले कुछ समय से वह केवल स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे है और लाइमलाइट से दूर नजर आ रहे है।
बताया जाता है कि, लकी अली को एकांत ज्यादा पसंद है, लेकिन अपने रियल और अपने कूल नेचर की वजह से वह लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते है। लकी अली आए दिन सोशल मीडिया पर अपने अजीज लोगों संग फोटोज शेयर करते नजर आए है, लेकिन आज हम लकी अली की बात नहीं कर रहे, आज हम बात कर रहे है लकी अली की बेटी सारा इनारा अली की। जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, लकी अली की फ्रेंड नफीसा अली ने हाल ही में सारा की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं यह तस्वीरें नफीसा अली के गोवा स्थित घर में ली गई हैं। नफीसा अली ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- “सारा इनारा अली मेरे दोस्त लकी अली की दूसरी बेटी। हमारी लकी स्टार।”
बता दें कि सारा इनारा अली, लकी अली और उनकी दूसरी पत्नी इनाया की बेटी हैं। सारा इनारा अली की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस के बीच उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इन तस्वीरों में उनकी खूबसूरत मुस्कुराहट ने फैंस का दिल जीत लिया है और सभी इन तस्वीरों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब सभी सारा के बारे में और जानना चाह रहे हैं। इस दौरान एक शख्स ने इन फोटोज पर कमेंट करते हुए पूछा कि क्या सारा भी गाती हैं। एक शख्स पूछते है कि क्या सारा पढ़ाई करती हैं। एक शख्स ने तो उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सवाल किया।
बताते चलें कि, लकी अली बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन महमूद अली के बेटे हैं जबकि उनकी मां महेलाका, एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन थीं। लकी की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में केट एलिजाबेथ हालाम से शादी की थी और यह शादी केवल 7 साल तक ही चल पाई।