15.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 28, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

CSK ने जीता आईपीएल 2021 का ख़िताब, KKR को 27 रन से हराया

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: 
ऋतुराज गायकवाड़, फ़ाफ डुप्लेसी, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स: 
वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फ़र्ग्युसन

BEGLOBAL

दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच के साथ एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। वह टी-20 क्रिकेट में 300 मैच में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन चुके हैं।

CSK की बढ़िया शुरुआत, पॉवरप्ले में ओपनिंग जोड़ी ने की अर्धशतकीय साझेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। ६ ओवर के पावरप्ले में चेन्नई का पलड़ा भरी रहा है। CSK की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ अब तक 19 गेंदो में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 26 रन बना लिए हैं, जबकि फ़ाफ डुप्लेसी ने 19 गेंदो में 3 चौके की मदद से 23 रन बना लिए हैं। हालाँकि शाकिब की गेंद पर कार्तिक ने स्टंपिंग का एक आसान मौका भी छोड़ा जिसकी वजह से फाफ डु प्लेसिस को जीवनदान मिल गया। शाकिब और शिवम् मावी ने अपने कोटे के 2 -2 ओवर तो वहीं लौकी फर्गुसन और वरुण ने 1 – 1 ओवर डाला है.

टाइम आउट के तुरंत बाद गिरा CSK का विकेट

टाइम आउट के अगले ही ओवर में सुनील नारायण ने ऋतुराज को चलता कर दिया, विकेट पर जाती हुई गेंद को इनसाइड आउट मारने गए गायकवाड़ को मावी ने लॉन्ग ऑफ पर कैच कर लिया, गायकवाड़ ने 32 रन बनाये.

फाफ डु प्लेसिस ने बनाया अपने 100 वें मैच को यादगार, लगाया शानदार अर्धशतक

फाफ अपने आईपीएल करियर का आज 100 वा मैच खेल रहे हैं और उन्होंने इस मैच को यादगार बनाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा है, फाफ ने 35 गेंद खेलकर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किये.

रोबिन उत्थप्पा ने भी की शानदार शुरुआत, लगाए 3 शानदार छक्के

गायकवाड़ के विकेट का भी कुछ खास फर्क चेन्नई की रनगति पर नहीं पड़ा, नारायण की बॉल पर बोल्ड होने से पहले रोबिन ने ताबड़तोड़ 3 छक्के जड़ दिए और 15 बॉल पर 31 रन की पारी खेली.

CSK और KKR के बीच हो रहे मैच में अब 15वें ओवर की शुरूआत हो चुकी है। चेन्नई की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। ऋतुराज ने शानदार पारी खेलते हुए 27 गेंदो में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। उनके बाद रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदो में 3 छक्कों की मदद से शानदार 31 रन बनाए। मैदान पर रॉबिन उथप्पा के बाद डुप्लेसी का साथ देनें मोईन अली मौजूद हैं।

फाफ और मोईन की तूफानी पारियों की मदद से CSK का शानदार फिनिश, बनाये 20 ओवर में 192 रन

CSK की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार पारी खेली। CSK की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे CSK की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ और फ़ाफ डुप्लेसी ने एक शानदार शुरूआत की। KKR को पहली सफलता ऋतुराज के विकेट से मिली ऋतुराज ने शानदार पारी खेलते हुए 27 गेंदो में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। उनका विकेट सुनील नरेन ने शिवम मावी के हाथों कैच आउट करावा कर लिया। उनके बाद मैदान पर आए रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदो में 3 छक्कों की मदद से शानदार 31 रन बनाए। फ़ाफ डुप्लेसी ने अपने 100 वे IPL में 59 गेंदो में 3 छक्कों और 7 चोक्कों की मदद से 86 रन बनाए। डुप्लेसी का साथ देते हुए मोईन अली ने भी 20 गेंदो में 3 छक्कों और 2 चोक्कों की मदद से शानदार 37 रन बनाए। डुप्लेसी की बदौलत CSK ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए और KKR के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा। KKR को उसकी तीसरी सफलता अंतिम गेंद पर डुप्लेसी के नाम पर मिली।

लक्ष्य का पीछा कर रही है KKR

193 रनों का पीछा करने KKR की टीम उतर चुकी है। KKR की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर उतरे हैं। हेज़लवुड की गेंद पर धोनी ने वेंकटेश अय्यर का कैच छोड़ के उन्हें जीवनदान दे दिया.

पॉवरप्ले में CSK ने छोड़े 3 कैच, KKR की शानदार शुरुआत

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम 6 ओवर खेल चुकी है। 6 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के KKR ने 55 रनों का स्कोर बना लिया है। शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदो में 3 चौकों की मदद से 22 रन बना लिए हैं। उनका साथ देने उतरे वेंकटेश अय्यर ने 1 छक्के और 5 चौक्कों की मदद से 18 गेंदो में 31 रन बना लिए हैं।

वेंकटेश अय्यर ने 31 गेंदो में 3 छक्कों और 5 चौक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

इसके साथ ही दोनों की साझेदारी ने बिना किसी नुकसान के 10.2 ओवर में 90 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।

CSK के हाथ पहली सफलता वेंकटेश अय्यर के विकेट से मिली। वेंकटेश अय्यर ने 3 छक्कों और 5 चौक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। उनका विकेट शार्दुल ठाकुर ने रवींद्र जाडेजा के हाथें कैच आउट करवाकर लिया।

उनके बाद शुभमन गिल का साथ देने नितीश राणा मैदान पर आए लेकिन खाता खोले बिना ही वापस पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल ने अब तक एक शानदार पारी खेलते हुए 33 गेंदो में 5 चौक्कों की मदद से 40 रन बना लिए हैं। KKR और CSK के बीच हो रहे मैच में 11 ओवर खेले जा चुके हैं। 11वे ओवर की समाप्ती तक KKR ने दो विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बना लिए हैं।

वहीं सुनील नरेन को भी मैदान पर आते ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। सुनील नरेन को हेज़लवुड की गेंद पर जडेजा ने कैच आउट किया। अब गिल का साथ देने कप्तान इयोन मॉर्गन मैदान पर आए हैं।

इसी बीच गिल ने भी अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं, हालाँकि KKR के पास अब 48 गेंदे बची हैं। 48 गेंदो में KKR को खिताब अपने नाम करने के लिए 12 के रन रेट से 94 रनों की ज़रूरत है।

अर्धशतक पूरा करते ही गिल का विकेट गिर गया। गिल को दीपक चाहर ने पगबाधा आउट किया. ओपनिंग साझेदारी टूटने के साथ ही KKR के विकेटों की झड़ी लग गयी है, 91 रनों पर पहला विकेट गवाने वाली KKR ने अगले 5 ओवर में CSK ने 6 विकेट चटका कर शानदार वापसी कर ली है।

शाकिब अल हसन और नितीश राणा अपने खाते भी नहीं खोल पाए. राहुल त्रिपाठी भी आज के मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके। राहुल त्रिपाठी केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। CSK के गेंदबाजों के सामने KKR के कप्तान भी ज्यादा देर न टिक सके। इयोन मॉर्गन केवल 8 गेंदो में 4 रन बनाकर आउट हो गए।

शिवम मावी ने 13 गेंदो में 2 छक्के और 1 चोक्के की मदद से शानदार 20 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके.

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL