ब्लिंकइट ने जुलाई में करीब 83 लाख ऑर्डर डिलीवर किए है। 

यह जनवरी में की गई 51 लाख डिलीवरी की तुलना में 63 %.... 

ज्यादा है। जनवरी की तुलना में जुलाई के दौरान......  

ब्लिंकइट की बिक्री करीब 239 फीसदी बढ़कर 75 करोड़......   

रुपये पर पहुंच गई। जोमैटो के द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद....  

ब्लिंकइट का कारोबार तेजी से से बढ़ा है।  

Zomato) की क्विक कॉमर्स कंपनी Blinkit ने अब एक  

अनोखी सर्विस की शुरुआत की है। कंपनी अब Printout  

Service भी देने जा रही है। फिलहाल इस सर्विस की 

शुरुआत गुरुग्राम से हो रही है। कंपनी ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग के 

लिए 9 रुपये प्रति पेज और कलर प्रिंट आउट के लिए 19 रुपये प्रति 

पेज चार्ज करेगी. इसके अलावा हर ऑर्डर पर 25 रुपये डिलीवरी चार्ज भी ग्राहकों को देना पड़ेगा।  

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।