टाटा ऑटोकॉम्प के प्रबंध निदेशक अरविंद गोयल ने कहा, ‘‘टाटा समूह की 

पहल के तहत कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये कल-पुर्जों की आपूर्ति के साथ-साथ चार्जिंग 

बुनियादी ढांचा की स्थापना के लिये उपयुक्त परिवेश उपलब्ध करा रही है।’’   

उन्होंने कहा कि कंपनी ने यात्री कारों, वाणिज्यिक वाहनों के साथ-साथ दो-पहिया और तीन 

पहिया वाहनों के लिये इलेक्ट्रिक ड्राइवलाइन के साथ-साथ बैटरी 

पैक उपलब्ध कराने के लिये संयुक्त उद्यम बनाया है।   

गोयल ने कहा कि टाटा ऑटोकॉम्प और टेलस घरों और रिहायशी परिसरों के लिये 3 

किलोवाट से 11 किलोवाट क्षमता के विभिन्न एसी चार्जर उपलब्ध कराएंगी। साथ ही दोनों कंपनियां  

विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिये तेजी से चार्ज करने वाले 20 किलोवाट से लेकर 300  

किलोवाट क्षमता के चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध कराएगी। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।