BCCI ने 8 सितंबर को ICC टी-20 विश्व कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया है। इस टीम में स्पिन गेंदबाजी को ज्यादा महत्व दिया गया है। जिसमें अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, आर अश्विन और राहुल चाहर को बतौर स्पिनर टीम में जगह दी गई है। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम को भी शामिल किया गया है। उनके अलावा चार साल बाद आर अश्विन की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। जबकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और स्पिनर युजवेंद चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।
सभी टीमों के पास 10 अक्टूबर तक का वक्त है कि वो अपना टीम में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में यूएई में चहल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने चहल का चयन न होने पर हैरानी जताई है।
इस पर भारत के पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने कहा, जहां तक टी-20 क्रिकेट में विकेट लेने की बीत है तो युजवेंद्र चहल सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, उन्होंने पिछले चार-पांच साल में शानदार प्रदर्शन किया है, सौभाग्य से या दुर्भाग्य से चयनकर्ताओं ने जो सोचा होगा वह राहुल चाहर और युजवेंद्र चहल के बीच प्रतिस्पर्धा है। बैंगलोर की सपाट विकेटों पर चहल ने अपने कप्तान विराट को कभी निराश नहीं किया और उन्होंने हमेशा विकेट लिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बीते 18 महीने में चहल के प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है। वहीं, राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस को लगातार आईपीएल खिताब जीतने में बडी भूमिका निभाई है। हो सकता है कि यही बात चाहर के पक्ष में गई हो। चाहर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल के पिछले तीन सत्रों में क्रमशः 13, 15 और 13 विकेट लिए थे, 2020 में चहल ने भारत के लिए सिर्फ 4 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें सात विकेट लिए, इसके अलावा उन्होंने नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व कि और उनमें सात विकेट लेने में सफल रहे।
Advertisement