18.1 C
Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024

रंजीत रामचंद्रन, कभी करते थे पहरेदार की नौकरी आज हैं IIM के प्रोफेसर!

पहरेदार से लेकर IIT ग्रैजुएट करने और रांची में IIM में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक, रंजीत रामचंद्रन के जीवन का सफर आसान नहीं रहा। रंजीत रामचंद्रन केरल के कासरगोड जिले के एक छोटे से गांव में पत्थर और मिट्टी से बने दो कमरों के शेड में पले-बढ़े। उनके माता-पिता ने केवल कक्षा 5 तक पढ़ाई की थी, लेकिन वो चाहते थे कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।

ranjit ramachandran

रामचंद्रन ने जब अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की तब वह कसारगोड़ के पानाथूर में BSNL टेलीफोन एक्सचेंज में पहरेदार की नौकरी करते थे। वह दिन में कॉलेज जाते थे और रात के समय टेलीफोन एक्सचेंज में काम किया करते थे, ताकि उनकी आगे की पढ़ाई आसानी से हो जाए।

ranjit ramachandran

डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें IIT मद्रास में दाखिला मिला लेकिन उन्हें केवल मलयालम आती थी, जिसके कारण उन्हें काफि मुश्किलें आयी। निराश होकर उन्होंने PHD छोड़ देने का फैसला किया लेकिन उनके गाइड सुभाष ने उन्हें PHD छोड़ने के लिए मना किया। उसके बाद उन्होंने बहुत संघर्ष किया और अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी की। आज उन्होंने अपनी मेनत के दम पर अपने सारे पूरे किए।

BEGLOBAL

ये भी पढ़े अपनी पढ़ाई पूरे करने के लिए अपने ही स्कूल के बाहर बेचती है मूंगफली।

ये भी पढ़े UPSSSC समेत इन सरकारी विभागों में निकलेंगी 71,000 सरकारी नौकरियां

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL