नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म सबसे श्रेष्ठ माना जाता हैं, घर के निर्माण से लेकर घर में मौजूद हर एक वस्तु का कनेक्शन वास्तु शास्त्र से होता है। यदि का घर का वास्तु ठीक हो तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है और परेशानियां भी दूर भागती है। वहीं अगर घर का वास्तु गलत हो तो सभी बनते काम बिगड़ने लगते है और आप दिन-रात मुसिबतों का सामना करते हैं। अक्सर हम अपने घर को सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए कई प्रकार की वस्तुओं का इस्तेमाल करते है जिसमें हम तस्वीरें, मूर्तियां या फिर पौधों को भी घर में लगाकर सजाने लगते है। वैसे तो इस प्रकार की सभी वस्तुएं घर में रखने से घर संदुर दिखने लगता है परंतु हमें इसके साथ साथ वास्तु का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इन्हीं वस्तुओं में से एक कामधेनु गाय की मूर्ति भी होती है जिसको घर में रखना शुभ होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में कामधेनु गाय की मूर्ति स्थापित करने की सही दिशा व स्थान की जानकारी देंगे, साथ इस मूर्ति को घर में रखने से होने वाले फायदें भी बताएगें।
कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से आती है खुशहाली
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिस घर में सही दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति स्थापित होती है वहां सुख, समृद्धि और वैभव आता है। इसके अलावा घर परिवार में हमेशा ही खुशहाली बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है।
कामधेनु गाय की मूर्ति लगाने की सही दिशा
वास्तु के अनुसार, कामधेनु गाय की मूर्ति स्थापित करने के लिए सबसे शुभ दिशा ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा को माना जाता है। मान्यता है कि यदि इस दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति आपके घर में स्थापित है तो आपको शुभ और लाभ दोनों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा यदि आप चाहें तो कामधेनु गाय की मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर सकते है।
कामधेनु गाय की लगा सकते है तस्वीर
वास्तु शास्त्र की मानें तो कहां जाता हैं कि यदि आप भी अपने घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लाने में नकाम है तो ऐसे में आप इनकी तस्वीर को भी घर में लगा सकते है। धातू कोई भी हो कामधेनु गाय में धन की देवी मां लक्ष्मी, मां दूर्गा और देवी सरस्वती के गुण मौजूद होते हैं।
Advertisement
ये भी पढ़े अगर घर में चाहते है बरकत तो इस दिवाली जरूर करें कौड़ियों के ये खास उपाय ?