ऋषिकेश में घूमने के लिए 20 बेहतरीन जगह जहाँ आप देखेंगे खूबसूरत नजार।

ऋषिकेश देहरादून जोकि उत्तराखंड में स्थित है वहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग घूमने आते है

यहां आप को रिवर रॉफ्टिंग, कैंपिंग, बड़े बड़े ऋषियों के आश्रम और मंदिरों भी देखने को मिलते है।

ऋषिकेश का इतिहास : इस जगह पर ऋषि रैभ्य ने ईश्वर के दर्शन पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। 

इनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान ने उन्हें ऋषिकेश के रूप में अपने दर्शन दिए और तभी से इस स्थान को ऋषिकेश के नाम से जाना जाता है। 

ऋषिकेश को गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और यनुनोत्री का प्रवेश द्वारा भी कहा जाता है।

ऋषिकेश की 20 ऐसे बेस्ट घूमने की जगह है जैसे : राफ्टिंग और कैंपिंग, बंजी जंपिंग, पटना वाटरफॉल, नीरगढ वॉटरफॉल, त्रिवेणी घाट, ऋषिकुंड आदि। 

ऋषिकेष के राजाजी नेशनल पार्क में बीटल्स के नाम से ही इस आश्रम को स्थापित किया गया था। इस आश्रम में आपको एक योग केंद्र, मंदिर और चिड़िया देखने को मिलते है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।