जानिए लाफिंग बुद्धा को घर में रखनें से क्या वाले लाभ होता है।

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को काफी महत्व दिया जाता है, घर के निर्माण से लेकर घर में मौजूद हर एक वस्तु का सीधा संबंध वास्तु से होता है।

यदि घर में सब कुछ वास्तु के अनुसार है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वहां सुख-समृद्धि का वास होता है।

इसी प्रकार से लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से घर में हमेशा खुशिया बानी रहती है, तो आज हम लाफिंग बुद्धा से जुडी कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे। 

लाफिंग बुद्धा रखने से मिलने वाले लाभ : लाफिंग बुद्धा हमेशा ही संसार को खुश रहना और सदैव हंसते रहने का ज्ञान दिया है। 

यह मन जाता है कि जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति हो वहां खुशियों का आगमन होता है और परिवार के सदस्यों के क्लेश समाप्त हो जाते है। 

इन स्थानों पर भूलें से भी ना रखें लाफिंग बुद्धा :

वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को कभी भी डाइनिंग एरिया, किचन, बेडरूम, बाथरूम या फिर टॉयलेट के आस पास में भी नहीं रखने चाहिए।

लाफिंग बुद्धा को रखने का सबसे सही स्थान टेबल या मेज होता है। परंतु ज्ञात रहें इन्हें भूलकर भी जमीन पर ना रखें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।