Lucknow Hotel Fire: हजरतगंज के लेवाना होटल में घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, दिए जांच के आदेश

सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के एक होटल लेवाना में भीषण आग लग गई है। 

इस भीषण हादसे में करीब दो लोगों की मौत हो गई है और आग में करीब 10 लोग घायल हो गए है। 

वहीं घायलों को इस घटना के बाद लखनऊ के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक घायलों से मिलने के लिए  अस्पताल पहुंचे है।

अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि घायलों का सारा खर्च UP सरकार उठाएगी।

ये घटनाकी हम जांच कराएंगे। जो कोई भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

फिर दोबारा ऐसी घटना न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने लेवाना होटल अग्निकांड पर जांच बैठा दी है। मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम को इस घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। 

साथ ही सभी घायलों को फ्री और बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए है।