काफी दिनों से एक नाम सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और वह नाम है पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर। लेकिन अब लगता है अमिताभ ठाकुर की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
दरअसल पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन अब उनको यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद से उनकी गिरफ्तारी के कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।
इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा था कि उन्हें यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, अमिताभ ठाकुर पर दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। इतना ही नहीं महिला ने अमिताभ ठाकुर पर आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप भी लगाए थे।
अमिताभ ठाकुर पर मृतक महिला से रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की शह पर पीड़िता के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगा है।
आपको बता दें कि, अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को ही एक नए राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ का गठन करने का ऐलान किया है। इससे पहले बीते शनिवार को अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि अमिताभ ठाकुर को गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुपालन में गत 23 मार्च को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी।
गौरतलब है कि, इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा था।
अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा था कि, “सुबह मैं अपने एक साथी के साथ गोरखपुर जाना चाह रहा था, जब मैं उनके आवास पर पहुंचा तो सीओ गोमती नगर और भारी संख्या में पुलिस बल वहां आ गई और कहा कि आप गोरखपुर नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा को खतरा है तो मैंने कहा कि फिर तो योगी आदित्यनाथ जी को कहीं नहीं जाना चाहिए, क्योंकि योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा जाता है कि उन्हें हर किसी से खतरा है, आईएसआईएस से खतरा है। लेकिन वो जाते हैं और सुरक्षा व्यवस्था की जाती है, तो मेरे लिए भी किया जाए।”