19.1 C
Delhi
रविवार, नवम्बर 24, 2024
Recommended By- BEdigitech

सोशल मीडिया पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शेयर की अपनी वीडियो, कहा “मेरे कमेंट को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए”

टोक्यो ओलिंपिक 2020 के दौरान भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। लेकिन यह चर्चा का विषय उनका गोल्ड मैडल नहीं बल्कि कुछ और है। इस दौरान नीरज चोपड़ा सफाई भी देते नजर आए। तो आइए जानते है कि मामला क्या है ?

दरअसल नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम से अपना भाला वापस लेने पर सफाई देते हुए नजर आए। इस वीडियो में नीरज चोपड़ा कहते नजर आए कि आप सभी का धन्यवाद करता हूं कि आप सभी ने मुझे इतना प्यार और अपना आशीर्वाद दिया। एक इंटरव्यू में मैंने कहा था कि फाइनल में पहली जैवलिन थ्रो करने से पहले मैंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम से जैवलिन ली। कुछ लोगों ने उसका बड़ा मुद्दा बना दिया है जो कि बड़ी सिंपल सी बात है, जो भी पर्सनल जैवलिन रखते हैं, उसे सभी यूज कर सकते हैं। यह नियम है। इसमें कुछ गलत नहीं है, ये कोई बड़ी बात नहीं है। इस बात को मेरा सहारा लेकर बड़ा मुद्दा बना रहे हैं, मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न करें। स्पोर्ट्स सभी को मिलकर चलना सिखाता है। हम सभी खिलाड़ी प्यार से रहते हैं, कोई भी ऐसी बात न कहें जिससे हमको ठेस पहुंचे।
अपनी वीडियो को शेयर करते हुए नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मेरी आप सभी से विनती है की मेरे कमेंट को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। स्पोर्ट्स हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता है और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है।”


आपको बता दें कि, नीरज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फाइनल की शुरुआत से पहले मुझे अपना जैवलीन नहीं मिल रहा था तो मैं उसे तलाश रहा था। इस दौरान अचानक मेरा ध्यान पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम पर गया तो वह मेरा जैवलिन लिए घूम रहा है। मैंने उनसे कहा कि भाई मेरा जैवलिन है दे दो, मुझे इससे थ्रो करना है, तब उन्होंने वापस किया। नीरज ने आगे कहा कि तभी आपने देखा होगा कि मैंने अपना पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंका था। बता दें कि इस दौरान उन्होंने अपने इंटरव्यू में उनकी तारीफ भी की थी।

जिसके बाद से इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर करते हुए नीरज चोपड़ा की हौसला अफजाई करते नजर आए। बताते चलें कि टोक्यो ओलिंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए भारत को 13 साल बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था और साथ ही नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट भी बन गए। नीरज चोपड़ा से पहले साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल मिला था और यह मैडल शूटर अभिनव बिंद्रा लाए थे।

Advertisement

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles