27.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 23, 2024
Recommended By- BEdigitech

कम कीमत में Samsung का नया 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए रिलीज से पहले फिचर्स और इसकी कीमत!

ग्लोबल मार्केट में एक के बाद एक नए 5G स्मार्टफोन रिलीज हो रहे हैं। कम कीमत और बेहतरीन प्रोसेसर और अच्छी बैटरी बैकअप के साथ अभी हाल ही में सैमसंग ने ग्लोबली अपने नए Samsung Galaxy A23 5G का अनावरण किया है। खबरों के मुताबिक 16 सितंबर से इस फोन को ताइवान में लांच कर दिया जाएगा।लेकिन इसे अन्य देशों में कब लांच करेगी कंपनी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं कुछ रिपोर्टस के अनुसार Samsung Galaxy A23 5G की सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ रही है और साथ ही लांच होने से पहले यूरोपीय कीमत का भी खुलासा हुआ है, आइए जाने इस फोन की कीमत और फीचर्स।

रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A23 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 299 यूरो है जो कि भारत में 23,835 रुपये है। वहीं इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत खबरों के अनुसार 329 यूरो है जो कि भारत में 26,226 रुपये है। खबरों के मुताबिक कंपनी Samsung Galaxy A23 5G को दो कलर ऑप्शन में रिलीज करने जा रही है जिसमें ब्लैक और ब्लू आपको देखने को मिल सकते हैं और वही यूरोप में सफेद रंग का भी ऑप्शन है।

  • स्पेसिफिकेशंस Samsung Galaxy A23 5G

कंपनी Samsung Galaxy A23 5G में 6.6 inch का LED Display इनफिनिटी-वी नॉच और FHD रिजॉल्यूशन देने जा रही है। वहीं इस फोन के रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट को देखने को मिलेगी साथ ही इस फोन में Power बटन में इंटिग्रेटेड एक साइड-माउंटेड Fingerprint sensor भी दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy A23 5G में आपको क्वालकॉम का Sanpdragon 695 चिपसेट का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। साथ ही आपको इस फोन के अंदर एक्सपेंडेबल रैम का फीचर और Micro SD Card का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

Advertisement

  • Samsung Galaxy A23 5G कैमरा

Samsung Galaxy A23 5G में कंपनी क्वाड-रियर कैमरे देने जा रही हैं। इसमें आपको OIS की क्षमता वाला 50MP F1.8 Primary sensor, 5MP Ultra White Angle सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP Micro Lence देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस फोन के फ्रंट कैमरे में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। सैमसंग के इस Galaxy A23 5G में कनेक्टिविटी के लिए आपको Wifi, Bluetooth 5.1, USB C Port, 3.5 mm Jack और 5G और 4G देखने को मिलेगा।

  • Samsung Galaxy A23 5G बैटरी

सैमसंग के इस नए Galaxy A23 5G में आपको 25W की Fast Charging के साथ में 5,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। साथ ही इस फोन में Android 12 (One UI 4.1) देखने को भी मिलेगा।

ये भी पढ़े – 30W की फास्ट चार्जिंग, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉंच हुआ Asus Zenfone 9, जानें फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत!

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles