33.1 C
Delhi
Tuesday, April 1, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

जाति आधारित जनगणना कराए जाने के समर्थन में बिहार के 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

देश भर में जाति आधारित जनगणना कराए जाने के समर्थन में बिहार सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार राज्य के 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

बता दें कि नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में सीएम नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत कई अन्य दलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। जिसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने जाति आधारित जनगणना का मजबूती से समर्थन किया।

नीतीश कुमार ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने धैर्य के साथ उनकी सारी बाते सुनी। चर्चा के दौरान इस मामले पर प्रधानमंत्री के रुख के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने हर बात को ध्यान पूर्वक सुना है और जाति आधारित जनगणना को ‘‘खारिज नहीं’’ किया गया। उन्होंने आगे कहा कि जाति आधारित जनगणना विभिन्न विकास योजनाएं बनाने में मददगार साबित होगी।

BEGLOBAL

तेजस्वी यादव ने इस दौरान जाति आधारित जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना गरीबों के लिए मददगार साबित होगा। यह एक ‘‘ऐतिहासिक’’ कदम होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर पशुओं और पेड़ों की गणना की जा सकती है तो लोगों की भी गणना की जा सकती है।

जनता दल (यूनाइडेट) पार्टी और राजद द्वारा जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर समर्थन के साथ एक साथ आने और दोनों दलों के निकट आने के सवाल पर अपना जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब जन समर्थक और राष्ट्रीय हित के कदमों की बात आती है तो हमेशा बिहार के विपक्ष ने सरकार का समर्थन किया है।

जाति आधारित जनगणना के मुद्दे और नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के साथियों से बात करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बात सुनी। सबने जातिगत जनगणना के पक्ष में एक-एक बात कही है। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें।”

वहीं इस पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को लेकर कहा कि, “मुलाकात के दौरान हमने प्रधानमंत्री से कहा कि हर हालत में जातिगत जनगणना कराई जानी चाहिए, यह एक ऐतिहासिक निर्णय होगा। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने हमारी बातों को बेहद गंभीरता से सुना और हमें लगता है कि जाति आधारित जनगणना पर जल्दी ही कोई निर्णय लिया जाएगा।”

वहीं इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात को गंभीरता से सुना है और अब हम लोगों को केवल उनके निर्णय का ही इंतज़ार है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL