पूरे विश्व में भारत अपने त्यौहारों के लिए जाना जाता है 

क्योंकि त्यौहारों के समय में भारत में एक अलग ही माहौल होता है 

जो कि किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी है 

अगर बात हो भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मदिन यानी कि जन्माष्टमी की तो क्या ही कहने। 

इस दौरान बाजार और मंदिर सजे होते है 

चारों तरफ खुशियां ही खुशियां फैली होती है। लेकिन इस साल लोगों को जन्माष्टमी को लेकर थोड़ी दुविधा है  

दुविधा यह है कि आखिर जन्माष्टमी मनाई कब जाएगी। 

क्योंकि इस बार की जन्माष्टमी 18 और 19 दो दिनों की पड़ रही है।