25.1 C
Delhi
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
Recommended By- BEdigitech

त्रिपुरा में कांग्रेस को बड़ा झटका, त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही, पार्टी को एक के बाद एक झटके लगते ही जा रहे है। असम में सुष्मिता देव के द्वारा पार्टी छोड़ने को कुछ ही दिन बीते थे कि अब अब त्रिपुरा में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास द्वारा शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया है और साथ ही पीयूष कांति बिस्वास ने राजनीति से सन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया है।

समाचार एजेंसी ANI के की माने तो, पीयूष कांति बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ यह कहा कि, “मेरे लिए पद से इस्तीफा देना बहुत दर्दनाक है। मैं सोनिया जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया। मैं राजनीति से सेवानिवृत्त हो रहा हूं और मुझे अपने पेशे में वापस जाने की खुशी है।

बता दें कि पीयूष कांति ट्विटर के माध्यम से अपने इस्तीफे से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि, “टीपीसीसी अध्यक्ष (कार्यवाहक) के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आपके सहयोग के लिए मैं सभी कांग्रेस नेताओं, समर्थकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और राजनीति से भी संन्यास ले लिया है। सोनिया गांधी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता।

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता होने के साथ-साथ पीयूष कांति बिस्वास पेशे से वकील भी हैं और उन्होंने हाल ही में आई-पैक की टीम को त्रिपुरा में जमानत दिलाने में मदद की थी।

बताते चलें कि, कुछ दिन पूर्व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया था जिसके बाद सुष्मिता देव टीएमसी में शामिल हो गई थीं। इतना ही नहीं टीएमसी में शामिल होने के साथ सुष्मिता देव ने मंगलवार को कहा था कि वह तृणमूल कांग्रेस में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हैं और पार्टी अध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगी वह उसे निष्ठापूर्वक संभालेंगी।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles