14.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

देश की सबसे धनी महिला बनी रोशनी नादर, दूसरे नंबर पर रही फाल्गुनी नायर

देश की सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजी की रोशनी नादर मल्होत्रा पहले नंबर पर रही हैं। वहीं फैशन ब्रांड NYKAA की सीईओ फाल्गुनी नायर ने बायोकॉन की सीईओ किरण मजूमदार शॉ को पछाड़ दिया है। हाल ही में कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्दी वुमिन लिस्ट जारी की गई है। जिसके अनुमार फाल्गुनी नायर की संपत्ति में 963% की बढ़त के साथ देश की दूसरी सबसे अमीर महिला बन गईं हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोशनी नादर मल्होत्रा रही है। लिस्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये है। वह इस लिस्ट में आईटी कंपनी को लीड करने वाली एकमात्र महिला हैं।

इस लिस्ट में Biocon की फाउंडर किरण मजूमदार-शॉ तीसरे नंबर पर रही हैं. लिस्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 29,030 करोड़ रुपये है।

BEGLOBAL

भारत की अमीर महिलाओं की इस लिस्ट में नीलिमा मोटापर्ती चौथे नंबर पर हैं। नीलिमा मोटापर्ती Divi’s Laboratories मटेरियल सोर्सिंग व प्रोक्योरमेंट, काॅरपोरेट फाइनेंस आदि का काम देखती हैं। मोटापर्ती के पास 28180 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

हुरुन लीडिंग वेल्थ वूमेन लिस्ट में राधा वेम्बु पांचवे नंबर पर हैं। राधा वेम्बु, Zoho कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेम्बु की बहन है। उनकी कुल संपत्ति 26,260 करोड़ रुपय है। वह Zoho Mail की प्रोडक्ट मैनेजर हैं।

इस लिस्ट में नंबर 6 पर लीना गांधी तिवारी है। ग्लोबल फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन यूएसवी की लीना गांधी तिवारी के पास 24280 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

इस लिस्ट में एनर्जी और एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग फर्म Thermax की अनु आगा और मेहर पुदुमजी नंबर सात पर रही है। लिस्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 14,530 करोड़ रुपये हैं। अनु ने 2018 में थर्मैक्स बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद अनु की बेटी मेहर को 2003 में Thermax का चेयरपर्सन बनाया गया था।

लिस्ट में डेटा स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी बिजनेस Confluent की को-फाउंडर नेहा नरखेड़े आठवें नंबर हैं। उनकी कुल संपत्ति 13,380 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में Dr Lal PathLabs की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वंदना लाल नौंवें नंबर पर हैं। वंदना डॉ लाल पैथलैब्स के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की हेड भी हैं। लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट में रेणु मुंजालदसवें नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 6620 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि रेणु हीरो फिनकॉर्प की मैनेजिंग डायरेक्टर है।

ये भी पढ़े – Monsoon Session: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की टिप्पणी पर मचा बवाल, सोनिया देश से मांगे माफी

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL