सोमवार को गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई है 

वहीं करीब10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमे से 5 की हालत गंभीर है।  

पुलिस ने नकली शराब बनाने और बेचने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। 

मामला बोटाद के रोजिद गांव का है, जहा रविवार रात को कुछ लोगों ने सथा मिलकर शराब पी थी। 

जिसके बाद 8 की मौत हो गई व अन्य 10 लोगों की हालत गंभीर है।

पुलिस के अनुसार जहरीली शराब का शिकार हुए सभी लोगों ने रविवार रात को नभोई गांव जाकर शराब का सेवन किया था।  

पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस की टीमें नभोई गांव में शराब बेचने वालों की तलाश में जुटी है। 

शराब पीने वालो की भी पहचान की जा रही है। नभोई गांव से अब तक कोई मरीज सामने नहीं आया है।