19.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

गाजियाबाद: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें

नई दिल्ली: गाजियाबाद के पांडवनगर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आ रहा है। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के पास है।
इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें ऊंची ऊंची इमारतों के बीच में आग की लपटें साफ-साफ देखी जा सकती है। मामले की दो वीडियो करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक बहुमंजिला इमारत में रहने वाले शख्स ने अपने फ्लैट से अपने मोबाइल फोन में बनाया है। इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह आग की लपटें उठ रही है और उचें आसमान तक धुएं फैल रहा है।

एक तीसरा वीडियो इस फैक्ट्री के बेहद नजदीक से बनाया गया है। शिवा इंस्टीट्यूट के गेट के बाहर तमाम लोग जुटे हुए हैं। अंदर जाने पर किसी को भी पाबंदी है। यहां से भी आग की लपटें साफ देखी जा रही हैं।


वहीं खबरों की माने तो, नजदीक में ही एक पेट्रोल पंप भी है। इसे लेकर लोग डरे हुए हैं। फिलहाल दमकल के कई वाहन मौके पर मौजूद हैं। गाजियाबाद के CFO सुनील शर्मा ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सुचना मिलते ही मौके पर कई गाड़ियां और फाइटर्स भेजे गए हैं। वहां अग्निशमन विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो सुबह 9 बजे से ही आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही थी।

BEGLOBAL

दरअसल, केमिकल के ड्रमों में आग लगी। इसके बाद वे फटने शुरू हो गए और आग विकराल रूप धारण करती गई। केमिकल लेने और उतारने के लिए कुछ वाहन आए हुए थे। करीब चार गाड़ियां इस अग्निकांड में जल गई हैं। फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है। एक अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। आग इतनी भयंकर है कि बहुमंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है। दूर-दूर तक सिर्फ धुएं का गुबार दिखाई पड़ रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL