भारतीय बाजार में इन दिनों एक से एक स्मार्टफोन कम्पनियां कम कीमत में अपने फोन लॉन्च कर रही है।
तेजी से बढ़ते डिजिटलीकरण की ओर आज लगभग सभी के घरों में एक ना एक स्मार्टफोन जरुर होता है।
वहीं कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन के रिलीज होना का इंतजार करते हैं।
वीवो ग्लोबली अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y02s को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।
खबरों के मुताबिक 28 जुलाई को वीवो इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में Vivo Y02s के लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की सारी इंफॉर्मेशन आपके साथ शेयर करने जा रहें हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक Vivo Y02s में आपको Android 12 के साथ Media Tek Helio P35 प्रोसेसर मिलने वाला है।
अब कम्पनी अपने यूजर्स को इस लो बजट वाले Vivo Y20s में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी Camra जिसके साथ हमें LED Flashlight और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट Camra मिलने वाला है।
Vivo के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की Bettery, 10W की Fast चार्जिंग और साथ ही 5W की Reverse चार्जिंग भी आपको देखने को मिलने वाली है।